एक ही दिन में कितने उतार-चढ़ाव होते हैं। सुबह से लेकर शाम तक बिखरी दिनचर्या में भावनाओं का समंदर ऐसी हिलोरें मारता है कि कभी खुश तो कभी उदासी सी छा जाती है। धीरे-धीरे मैंने यह अनुभव करना सीख लिया है कि सुख और दुख बेहद आम सा हो चुका है। आज की दिनचर्या में भी लिया गया छोटा सा टारगेट पूरा नहीं हुआ। सेन्टर फ़ॉर पोलिटिकल स्टडीज का कमरा संख्या 123 को आजकल कुछ दिनों से साथ रखने लगा हूँ। यह रिश्ता मुझे पसंद आ रहा है लेकिन दिक्कत बस इसी बात की है कि यह कब तक चलेगा। आज का मौसम जेएनयू में बेहद अच्छा था। शाम को बारिश हुई और फिर ठंडी हवा। आज दो बार चाय पीया हूँ। रात का भोजन तीस रुपये का पराठा से हो गया।
मैं कुछ और लिखना चाहता हूँ लेकिन लिख नहीं पा रहा हूँ। मेरी जिंदगी इतनी भी बोरिंग तो नहीं है कि मैं चाय और पराठे भर का जिक्र करुँ? क्या सच में ऐसा ही है? हो सकता है। आज दोपहर के बाद 123 में कोई नहीं था। रात के खाने के बाद ब्रह्मपुत्रा से एक क्लासमेट को एकांत स्थल की सुकून का बखान करके ले आया। बगल में सेंट्रल लाइब्रेरी है जिसमें लोग भरे हैं। पॉलिटिक्स ऑफ आइडियाज और पॉलिटिक्स ऑफ प्रजेंस का डिबेट पढ़ रहा था। ऐनी फिलिप्स एक ब्रिटिश राजनैतिक वैज्ञानिक है और वो पॉलिटिक्स ऑफ एक्सक्लूशन को कम करने के उपाय तलाश रही थीं। उनका ये मानना है कि आइडियाज को रिप्रेजेंट करना महत्वपूर्ण है लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उस आइडियाज को रिप्रेजेंट कौन कर रहा है? वो फिर रिप्रजेंटेशनल फॉर्म ऑफ डेमोक्रेसी पर भी अनेक सवाल करती हैं। मैं मायूस इसलिए भी हूँ कि मुझे इसपर 500 शब्दों में लिखना था लेकिन लिख नहीं पाया। मुझे अभी तुरंत यह आभास हुआ कि खुद से कुछ उम्मीद करना और उसे पूरा न करने का दुख तो ज़रूर होता है लेकिन मेहनत करने का सुकून, एक अंश भर कहीं न कहीं हमारे अंदर हिलोरें मारता है जो अगले दिन फिर से मेहनत करने को उत्साहित करता है।
नीतीश
18/07/21
Comments
Post a Comment